नमस्कार,
जय शिवाजी जय सरदार पटेल
राष्ट्रीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा संगठन की स्थापना संपूर्ण भारतवर्ष में निवासरत कुर्मी, कुनबी, कुणबी, पटेल-पाटीदार, कापू, कम्मा, वेलमा, रेड्डी, नायडू, सचान, कटियार, गंगवार, कुनबी-मराठा, कुलमी, कुम्भी, कुडुम्बी, कुडुम्बर, वोक्कालिन्ग, जयसवार /जैसवार, गौड़/गौर, बैस/बैसवार, चनऊ, कनौजिया समसवार, बरगैया/बरगईया, घमैला, कोचैसा, अवधिया, पटनवार, सैंथवार-मॉल, दोजवार, (महतो), मनवा, दिल्लिवार, चंद्राकार, चंद्रनाहू, खंडायत, अथरिया, वर्मा चंद्रवंशी ( चंदेल ),समस्वर (चंद्रवंशी) आदि के हितों की रक्षा करना उनके सामाजिक,आर्थिक एवं राजनीतिक अधिकारों की मांग करना साथ ही साथ समाज में आई व्याधियों को समाप्त करना है समाज की भारतीय परंपराओं को जीवित रखना साथ ही साथ प्रत्येक प्रदेश में ऐसे संस्था की स्थापना करना जो हमारे असहाय परिवारों के बच्चों को सहायता कर सके उन्हें प्रशिक्षित कर सके एवं अच्छे पदों पर पहुंचने के लिए उन्हें उनकी शिक्षा के पश्चात प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे राज्य प्रशासनिक सेवा भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी में मदद कर सके इसके अतिरिक्त उन्हें स्वरोजगार हेतु कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण प्रदान कर सक्षम बनाना भी इस संस्था का उद्देश्य होगा
समाज की जनगणना उसका डिजिटलकरण करना समाज के लिए ब्लड बैंक की स्थापना करना जिससे समाज के जरूरतमंद लोगों को प्रत्येक जिले में कोई आपातकालीन स्थिति में रक्त की आवश्यकता हो तो उन्हें कहीं भटकना न पड़े आज वर्तमान में समाज के लिए जो संगठन काम कर रहे हैं उनमें देखने में यह आ रहा है कि वे केवल स्वहित की बात करते हैं सामाजिक हिट की नहीं यदि यह संगठन समाज का हित नहीं कर पाया तो आपको मैं यह प्रतिज्ञा देता हूं कि इस संगठन को बंद कर दिया जाएगा इस संगठन का केवल उद्देश्य समाज के हित की बात करना एवं समाज को आगे बढ़ना ही है समाज को लुभावने वादे कर आर्थिक हित लेना नहीं
धन्यवाद
एकता स्मारक स्थापना अभियान
EDUCATION & TRAINING
SARDAR PATEL HOSTEL & TRANING CENTER
BLOOD BANK